CRIME

गाजियाबाद : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, गिरफ्तार

आरोपी

गाजियाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंदिरापुरम थाना की पुलिस से गुरुवार की देर रात को चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश घायल हुए हैं। उनकी पहचान बागपत के खामपुर निवासी केतन और दिल्ली के आफताब के रूप में हुई है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को यह बताया कि गुरुवार देर रात कौशांबी थाना पुलिस लुंबिनी अपार्टमेंट के निकट चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध यूपी गेट की ओर से आते दिखने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। वे रुकने के बजाय बाइक मोड़कर यूपी गेट की ओर भागने लगे। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया।

बदमाशों ने अपनी बाइक एलीवेटेड रोड के पास ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर उतार दी, जहां बाइक गिर गयी। खुद को घिरा पाकर गोली चलाई, जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों के पैर में गोली लगने के बाद हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं। ये लोग राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल और सोने की चेन लूटते हैं। उनके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने जैसे 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। कई बार जेल भी चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top