Haryana

कैथल: घर के आगे फायरिंग कर फिरौती मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश पुलिस की हिरासत में

कैथल, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

कैथल के मटौर गांव में एक घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू कर लिया है। डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने शनिवार को बताया कि गांव मटौर निवासी प्रवीण की शिकायत के अनुसार 20 जनवरी को बाता निवासी राजू की उसके पास कॉल आई और एक लाख रुपए मांगे तथा जान से मारने की धमकी दी।

उसी रात उन्होंने उसके घर के आगे गोलियां चलाई जो दरवाजे पर लगी तथा गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए। इस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई एएसआई तरसेम की टीम द्वारा करते हुए आरोपी बाता निवासी राजेश उर्फ राजू व चौशाला निवासी गुरमीत को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा तथा बाइक बरामद कर ली गई। दोनों आरोपी शनिवार को कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top