नई दिल्ली, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के गुलाबी बाग इलाके के सार्वजनिक शौचालय के बाहर दो लोगों को चाकू मारने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है। 16 साल के दोनों नाबालिग नशे के आदी हैं। यह लूटपाट की फिराक में वहां मौजूद थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल एक चाकू और घटना के समय पहने कपड़े बरामद किए हैं।
फिलहाल अस्पताल में बीपत और नरेश का इलाज जारी है। पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोनों की पहचान कर इनको दबोचा है। दरअसल दोनों सार्वजनिक शौचालय के गेट पर मौजूद थे। इससे महिलाओं को शौचालय जाने में दिक्कत हो रही थी। बीपत और नरेश ने दोनों से हटने के लिए कहा तो इन लोगों ने दोनों को चाकू मार दिया था।
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि पुलिस टीम को ट्रक मार्केट, चौधरी नंद लाल मार्ग पर दो युवकों को चाकू मारने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम वहां पहुंची तो घायलों को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया जा चुका था। वहां दोनों की हालत गंभीर थी। पुलिस ने बीपत का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया।
घटना स्थल पर जांच के बाद पुलिस को आरोपितों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल की। इसके आधार पर दोनों की पहचान कर उनको इलाके से दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार कर ली।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
