HEADLINES

यूपी के दो मंत्री पहुंचे महाकालेश्वर के दरबार, महाकुंभ का दिया निमंत्रण

भगवान महाकाल को महाकुंभ का निमंत्रण देते हुए यूपी के दो मंत्री

बोले – बाबा निर्विघ्न हो कुंभ

उज्जैन, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक सदी के सबसे बड़े कुंभ के आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के दो मंत्री उज्जैन विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान महाकाल को महाकुम्भ का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान महाकाल से कुंभ निर्विघ्न संपन्न होने की कामना भी की।

प्रयागराज महाकुम्भ में देश-दुनिया से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए यूपी सरकार द्वारा आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री दिनेश सिंह शनिवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने भगवान महाकाल को कुंभ में आमंत्रित किया।

यूपी के मंत्रीगण ने कुम्भ में भगवान की कृपा बनी रहे, इसके लिए अपने लेटर हेड पर भगवान महाकाल को आमंत्रण लिखकर पीले चावल के साथ भेंट किया। मंत्री दिनेश सिंह ने अपने लेटर हेड पर भगवान महाकाल के सामने ही लिखा कि भगवान महाकाल आपको महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए हम यूपी सरकार की ओर से उपस्थित हुए हैं। महाकुंभ निर्वघ्न हो, आपकी कृपा बनी रहे…

इस दौरान दोनों मंत्रियों ने पहले नंदी हाल में भगवान महाकाल का ध्यान लगाकर अपने लेटर हेड पर वहीं भगवान महाकाल के लिए आमंत्रण लिखा। इसके बाद दोनों मंत्री हरसिद्धि-मंगलनाथ और काल भैरव मंदिर में आमंत्रण देने पहुंचे।

मीडिया से बातचीत में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि दिव्य कुम्भ प्रयागराज में होने जा रहा है। हम लोग यहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से पूरे देश और मुख्यमंत्री और राज्यपाल को आमंत्रित करने आए हैं। बाबा महाकाल को भी आमंत्रित करने के लिए हम लोग उज्जैन नगरी में आए है। दिव्य कुम्भ में स्वयं महाकाल वहां विराजमान हो। देश दुनिया से जितने भक्त कुम्भ में आ रहे है, सुरक्षित रहे और घर वापसी उनकी सुरक्षित हो, भगवान महाकाल से प्रार्थना की हैं।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ में लगभग सभी अखाड़ा को जमीन दी जा चुकी हैं। इस बार चार हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन अलॉट की है। उज्जैन के अखाड़े और साधु-संतों को आमंत्रित किया हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top