लखनऊ, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को अन्तरराज्यीय स्तर पर अवैध रूप से आक्सीटोसीन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गये है।
एसटीएफ के उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज के आदर्श नगर इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शहजाद मूलरूप से गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला और इमरान लखनऊ का ठाकुरगंज निवासी है। इनके पास से भारी मात्रा में आक्सीटोसीन इंजेक्शन और अन्य चीजें मिली है। अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह हैं, जो लखनऊ और आसपास के जिलों में अवैध तरीके से आक्सीटोसीन इंजेक्शन की सप्लाई करता हैं। हम लोग दिल्ली से हाई डेनिसिटी के आक्सी टोसीन इंजेक्शन पार्सल से मिनरल वॉटर बताकर मंगाते हैं। जरूरत के हिसाब से अलग—अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ और आसपास के जिलों में करते हैं। इस इंजेक्शन का उपयोग पशुओं के दूध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय से अधिक विकसित करने के लिए किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / दीपक