Delhi

ठक-ठक गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 22 महंगे मोबाइल बरामद

पकड़े गए ठक-ठक गैंग के दो सदस्यों की फोटो

नई दिल्ली, 21 मई (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले के संगम विहार थाना पुलिस ने ठक-ठक गैंग के दो सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपिताें की पहचान नासिर उर्फ कालिया (40) और अमजद उर्फ खाऊ (28) के रूप में हुई है। दोनों मेरठ (उप्र) के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 22 चोरी के महंगे मोबाइल फोन (अधिकांश आई-फाेन) और एक ऑटो बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने में किया गया था।

दक्षिण जिल के डीसीपी अंकित चाैहान के अनुसार पांच मई को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह तुगलकाबाद स्थित अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे। वह राटिया मार्ग बस स्टॉप पर ट्रैफिक जाम में फंसे, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और बोला कि उसका पैर कार के नीचे आ गया है। बातचीत के दौरान एक और व्यक्ति ने दाहिनी खिड़की पर दस्तक दी और उसका ध्यान भटका दिया। बाद में शिकायतकर्ता ने पाया कि उनका मोबाइल फोन चोरी हो चुका था। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तकनीकी निगरानी की और पुराने अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाले।

डीसीपी के अनुसार सीसीटीवी से पता चला कि घटना के बाद आरोपित एक ऑटो में सवार होकर फरार हुए। ऑटो नंबर के जरिए पुलिस मुस्तफाबाद पहुंची। जहां से पता चला कि ऑटो एक व्यक्ति को किराए पर दिया गया था।

लगातार निगरानी और दबिश के बाद पुलिस ने पहले नासिर उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर अमजद उर्फ खाऊ भी दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाके और ट्रैफिक जाम में लग्ज़री कारों में सवार हाई प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाते थे। वे वाहन की खिड़की तोड़ना, टायर पंचर करना या तेल डालकर ड्राइवर का ध्यान भटकाते और मौका देखकर मोबाइल या अन्य कीमती सामान चुरा लेते थे।

जांच में पता चला है कि

अमजद उर्फ खाऊ के खिलाफ दिल्ली और उप्र में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2013 के एक मामले में भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है। हाल ही में मुंबई जेल से छूटकर आया था। 2024 में उसे आगरा पुलिस ने भी 12 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top