Assam

मणिपुर में अरंबाई तेंगगोल (एटी) के दो सदस्य गिरफ्तार

मणिपुर में गिरफ्तार अरंबाई तेंगगोल (एटी) के दो सदस्यों की तस्वीर।

इंफाल, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों ने अरंबाई तेंगगोल (एटी) संगठन से जुड़े दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान क्षेत्रीमयुम निखिल सिंह (28) और युमनाम प्रिंगनबा सिंह (23), मोइरंगकाम्पु सजेद अवांग लाइकाई, इंफाल ईस्ट जिला के रूप में हुई है।

ये गिरफ्तारियां 22 मार्च, 2025 को इंफाल ईस्ट के कॉन्गपाल खोङ में एटी और यूएनएलएफ (पी) के बीच हुई झड़प के सिलसिले में की गई हैं। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 मार्च को ही यूएनएलएफ (पी) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top