Jammu & Kashmir

पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 5वें दिन दो मैच खेले गए

Police Shaheed Memorial T-20 Cricket Tournament, Verma Club Sahnewal and Hills View Rajouri were the winners

कठुआ 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में 13वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 के 5वें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच लाइफ केयर लखनऊ बनाम वर्मा क्लब साहनेवाल के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच हिल्स व्यू राजौरी बनाम उत्तराखंड सीसी टीम के बीच खेला गया।

टूर्नामेंट के पांचवें दिन सुबह का पहला मैच लाइफ केयर लखनऊ बनाम वर्मा क्लब साहनेवाल के बीच खेला गया जिसमें वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफ केयर लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 126 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर रोहित रहे जिन्होंने 41 गेंदों पर 4 चैकों व 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए तथा शोभित सवीन ने 4 चैकों की मदद से 25 रन बनाए। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया जिसमें जोहब ने 27 गेंदों पर 2 चैकों व 2 छक्कों की मदद से 35 रन तथा भगविंदर ने 21 गेंदों पर 1 चैके व 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। इस प्रकार वर्मा क्लब साहनेवाल टीम ने मैच 04 विकेट से जीत लिया तथा टीम के सर्वाधिक विकेट लेने वाले तथा दूसरे सर्वाधिक स्कोरर भगविंदर रहे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच हिल्स व्यू राजौरी टीम बनाम उत्तराखंड सीसी टीम के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड सीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिल्स व्यू राजौरी टीम ने 20 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 187 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

टीम के मुख्य स्कोरर दीक्षांत कुंडल रहे जिन्होंने 39 गेंदों में 05 चैकों और 02 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और आकिब मीर ने 19 गेंदों में 03 चैकों की मदद से 32 रन बनाए। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड सीसी टीम दिए गए लक्ष्य का पीछा करने में असमर्थ रही और 19 ओवर में सिर्फ 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसलिए हिल्स व्यू राजौरी टीम ने उत्तराखंड सीसी टीम को 22 रनों से हरा दिया और यह मैच जीत लिया जिसमें दूसरे शीर्ष स्कोरर विकेट लेने वाले खिलाड़ी आकिब मीर थे जिन्होंने 19 गेंदों में 03 चैकों की मदद से 32 रन बनाए और साथ ही उन्होंने 04 ओवरों की शानदार गेंदबाजी की और केवल 29 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसके लिए उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top