Jharkhand

फोन पर लिंक भेज कर खाते से उड़ा लिए दाे लाख रुपए

फाइल फाेटाे

गोड्डा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक महिला ने मोबाइल पर आए मैसेज के बाद बैंक खाते से दो लाख रुपये की ठगी का शिकार होने का मामला शुक्रवार काे दर्ज कराया है। कंचन देवी, पति मनोज ठाकुर ने पोड़ैयाहाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कंचन देवी ने बताया कि 18 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक एपीके का मैसेज आया। उसने मैसेज को टच किया और इसके बाद रात 12 बजे से 4 बजे तक उनके बैंक खाते से दो लाख रुपये निकाल लिए गए। जब उन्हें यह पता चला, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते इसी बीच एक लाख रुपये और निकाल लिए गए जिससे कुल मिलाकर दो लाख रुपये की ठगी हुई।

अधिकारी ने बताया कि मैसेज को टच करने के बाद मोबाइल हैक कर लिया गया और सभी ओटीपी भी हैक कर लिए गए, जिसके कारण बैंक से पैसे निकाल लिए गए। थाना प्रभारी ने सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि किसी भी अनजान मैसेज को टच करने से पहले भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करें।

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top