Chhattisgarh

सुशासन तिहार में मिले दो लाख आवेदन, सिर्फ 12 हजार का निराकरण

बैठक लेते हुए कलेक्टर व अन्य अधिकारी उपस्थित।

धमतरी, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट कार्यालय में 22 अप्रैल को समय सीमा की साप्ताहिक बैठक हुई। यहां कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सख्त निर्देश द‍िया है कि, सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का 30 तारीख तक निराकरण नहीं करने वाले जिला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। सुशासन तिहार के दौरान जिले में लगभग दो लाख आवेदन मिले हैं, जिनमें से लगभग 12 हजार आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। निर्माणाधीन खरेंगा सड़क पर सुगम आवागमन के लिए जल्द ही मुरूमीकरण कराया जाएगा। सड़क पर समुचित ढाल बनाकर पानी निकासी की भी व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 22 अप्रैल को समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में इस सड़क पर तात्कालिक व्यवस्था के लिए मुरूम डलवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों में से दूसरे विभागों से संबंधित आवेदनों को उन विभागों को तत्काल ट्रांसफर करने को कहा, ताकि संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण का समुचित समय मिल सके। कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्राप्त आवेदनों को विषयवार, योजनावार, मांग-शिकायत, व्यक्तिमूलक योजनावार अलग-अलग कर जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार को सरकार की प्राथमिकता वाला अभियान बताते हुए आवेदनों के निराकरण में कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा।

कलेक्टर ने कहा कि, बिना सक्षम कारण के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को इस दौरान अवकाश स्वीकृत नहीं करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने जिले की चारों जनपद पंचायतों और सभी नगरीय निकायों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति के लिए संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा है। ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारी अब संबंधित एसडीएम की अनुमति के बिना अवकाश पर नहीं जा सकेंगे। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव सहित एडीएम रीता यादव और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top