Madhya Pradesh

शहडोल: सीमेंट से भरा एक पिकअप वाहन पलटा, दबने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

सीमेंट से भरा एक पिकअप वाहन पलटा

शहडोल, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडाेल जिले में शुक्रवार दाेपहर काे एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां जैतपुर थाना क्षेत्र के चकौड़िया गांव में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मेटाडोर में जैतपुर के एक गोदाम से सीमेंट लोड किया गया था। इसे खामीडोल की एक दुकान में पहुंचाना था। वाहन में चालक समेत कुल 5 लोग सवार थे। इस दाैरान जैसे ही चकौड़िया गांव के पास वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। जानकारी में सामने आया है कि पिकअप वाहन में कुल 50 बोरी सीमेंट की भरी हुईं थी। पलटी के दौरान पिकअप पिलर नंबर 26 से टकराया जिससे पिलर भी टूट गया। हादसे में दो मजदूर वाहन के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जैतपुर पुलिस को दी।

थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। पुलिस वाहन के नीचे दबे दोनों शवों को निकालने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शवों को निकालने के बाद पहचान की जाएगी। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top