HimachalPradesh

पांवटा साहिब में करंट लगने से दाे मजदूर घायल

नाहन, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में निर्माणधीन मकान के निर्माण कार्य के दौरान 2 मजदूर करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के नारीवाला में एक व्यक्ति अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहा था। शनिवार को राणा (36) पुत्र बीरू निवासी किशनपुरा और रिंकू (40) पुत्र रामदास निवासी किशनपुरा निर्माणधीन मकान की शटरिंग का कार्य कर रहे थे। इस दौरान मकान के पास से गुजर रही 33 केवी बिजली लाइन में सरिया छूने से उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गए।

घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां से राणा को चिकित्सकों ने नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया, जबकि रिंकू का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top