सरायकेला, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुड़ी मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक चुनाव कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक 10 वर्षीय बच्चा, महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार सुबह की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले के भरभरिया में चुनावी ड्यूटी के बाद मतदान कर्मी ओमप्रकाश एवं सुबोध प्रसाद एक ही बाईक से गम्हरिया अपने घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक बाइक पर सरायकेला के सिदमा गांव निवासी पवन पूर्ति अपने 10 वर्षीय पुत्र दुर्गा पूर्ति और भाभी पूनम के साथ बाइक से पठानमारा गांव जा रहे थे। इसी क्रम में कुड़ी मोड़ पर दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई। घटना में बाइक चला रहे मतदान कर्मचारी सुबोध प्रसाद एवं पवन पूर्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरायकेला थाना में इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhay Ranjan