West Bengal

पिकनिक से लौटते समय सड़क दुर्घटना में दो की मौत

कूचबिहार, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

कूचबिहार जिले के माथाभांगा के निशिगंज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 16ए पर बुधवार अपराह्न हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, नए साल की शुरुआत में कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए तेकुन्या पार्क गए थे। वहां से वापसी के दौरान निशिगंज में 16ए नेशनल हाईवे पर एक बाइक और स्कूटर की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार एक और सवार की अस्पताल में मौत हो गई है। बाइक चालक का नाम उप्पल भौमिक था। खबर लिखे जाने तक बाकी अन्य लोगों की पहचाना नहीं हो सकी थी।

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि पिकनिक से लौटते वक्त बाइक और स्कूटी दोनों के चालक नशे में थे। इसी कारण यह दुर्घटना घटी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top