कोलकाता, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा ब्लॉक स्थित टैबागेड़िया इलाके में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर एक यात्री बस से हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान नासिर अली और शमसेदा खातून के रूप में हुई है, जो डेबरा ब्लॉक के रामचंद्रपुर इलाके के निवासी थे। हादसे में घायल किशोरी की पहचान 16 वर्षीय मुस्कान खातून के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में पहले डेबरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और फिर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे और शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे बिना हेलमेट के एक ही बाइक पर सवार होकर टैबागेड़िया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक यात्री बस से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों लोग दूर छिटक कर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही डेबरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने नासिर अली को मृत घोषित कर दिया, जबकि शमसेदा खातून की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुस्कान की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बाइक की अत्यधिक रफ्तार और हेलमेट न पहनना इस दुर्घटना का मुख्य कारण रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
