CRIME

सड़क हादसे में दो  की मौत,  एक की हालत नाजुक

सांकेतिक

देवरिया, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । लार थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक के द्वारा दो की मृत्यु घोषित कर दी। तीसरे की हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

लार थाना क्षेत्र के रेवली के रहने वाले मुहम्मद हुसैन ( 20 ) पुत्र निजामूद्दीन और अजीत (20 ) पुत्र सुबाष प्रजापति, प्रिंस वर्मा (20 ) पुत्र संतोष वर्मा एक बाइक पर बैठ कर कहीं जा रहे थे। किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा मोहम्मद हुसैन और अजीत को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दी। डाक्टर प्रिंस वर्मा की हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top