West Bengal

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, उग्र भीड़ एवं पुलिस के बीच झड़प

पुलिस कियोस्क में तोड़फोड़

कृष्णानगर (नदिया), 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत को लेकर सोमवार रात कृष्णानगर बस स्टैंड से सटी सड़क पर गुस्साए स्थानीय लोगों एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को उत्तेजित भीड़ पर लाठीचार्ज किया।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात कृष्णानगर बस स्टैंड से सटी सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने सिग्नल पर खड़ी बाइक में टक्कर मार दी जिसकी वजह से एक लड़की और एक शख्स की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस कियोस्क में तोड़फोड़ की जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद नादिया का कृष्णानगर रणक्षेत्र बन गया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात कृष्णानगर बस स्टैंड से सटी सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल पर कमाल खान नाम का शख्स बाइक लेकर खड़ा था। बाइक पर उनकी भतीजी निलुफा उर्फ ​​बृष्टि भी थी। उसी समय, एक लॉरी यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए विपरीत दिशा से तेजी से आई और सिग्नल पर खड़ी कमाल खान की बाइक में टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि बाइक कुछ दूर तक घिसटती चली गई इससे 12 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। इधर, चाचा कमाल खान को गंभीर हालत में शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक सिग्नल पर एक पुलिस कियोस्क है लेकिन पुलिस अपना कर्तव्य ठीक से नहीं करती। ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क किनारे स्थित पुलिस कियोस्क में तोड़फोड़ की।

घटना की सूचना पाकर कृष्णानगर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुलिस ने लोगों पर अंधाधुंध लाठीचार्ज किया जिससे स्थिति और भी उग्र हो गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top