मीरजापुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
पहला हादसा वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर समदपुर गांव के पास बुधवार देर शाम हुआ, जब एक किसान नंदू गुप्ता (50) टैंकर की चपेट में आ गए। वह अपने मामा के घर से लौट रहे थे। टैंकर चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरा हादसा करनपुर चौकी के पास बुधवार रात हुआ, जहां कंटेनर की टक्कर से मोपेड सवार राजेश (55) की मौत हो गई। वह अपने ससुराल से घर लौट रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों हादसों से प्रभावित परिवारों में शोक का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा