Delhi

कीर्ति नगर  फर्नीचर मार्केट में एक बिल्डिंग में आग लगी, दाे की माैत 

बिल्डिंग में आग

नई दिल्ली, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में रविवार तड़के फर्नीचर मार्केट में एक बिल्डिंग में लगी आग की वजह से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि न हीं मौके पर अब तक फैक्ट्री के मालिक आए हैं और ना ही उन्होंने घटना की जानकारी देकर दुख ही प्रकट किया। इन लोगों को सुबह 8 बजे के करीब किसी और ने जानकारी देकर घटना के बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक, आग को बुझा लिया है। दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

दरअसल, दिल्‍ली के कीर्ति नगर में बड़ी फर्नीचर मार्केट है, यहां लकड़ी के कई बड़े गोदाम हैं। शनिवार की रात यहां लकड़ी के सामान में भीषण आग लग गई। जिस दौरान कमरे में सो रहे दो लोग बाहर नहीं निकल पाए और कमरे में धुंआ भर जाने से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। वेस्ट जिले के कीर्ति नगर थाना इलाके में एक बिल्डिंग की छत पर आग लगने का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस बिल्डिंग में सोफे के कवर बनाने का काम होता था। हालांकि आग सिर्फ छत पर ही लगी थी।

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर की सुबह 4:30 बजे के करीब आग लगने की कॉल पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिली थी, जिसके बाद आग की स्थिति को देखते हुए सात फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद बिल्डिंग की जांच की गई तो छत का रूम अंदर से बंद था। जिसे तोड़ने के बाद जांच के दौरान दो लोगों के शव मिले। मृतकों की पहचान अतुल राय उम्र 45 साल और वह यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले थे और मजदूर के तौर पर काम करते थे और इसी बिल्डिंग में सोते थे। जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान नंदकिशोर के रूप में हुई जो गया बिहार के रहने वाले थे और उनकी उम्र 65 साल थी। वह सामान ढोने का काम करते थे। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करवाई गई जिससे यह पता चल सके की आग लगने की वजह क्या थी। हालांकि शुरुआती जानकारी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

सुबह घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को जैसे तैसे मिली उसके बाद दोनों मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। इन लोगों ने बताया इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी ना मौके पर इस बिल्डिंग के मालिक ही आए और ना ही उन्होंने फोन पर कोई सांत्वना दी। इस बात से वह बेहद दुखी है। आजमगढ़ के रहने वाले 45 वर्ष के अतुल राय के जीजा का कहना है कि लगभग 25 साल से वे इसी जगह प्लाई लगाने का काम करते थे। घटना के बारे में मलिक ने कुछ नहीं बताया एक रिक्शा वाले ने फोन कर जानकारी दी वही अतुल के चचेरे भाई ने बताया एक दिन पहले ही वह मिलकर गए और एक रात में इतनी बड़ी घटना हुई। सुबह किसी ने 8 बजे फोन कर जानकारी दी मलिक की तरफ से कोई फोन नहीं आया।

फिलहाल आग लगने की घटना किस वजह से हुई इस बात का पता नहीं चल पाया है हालांकि आशंका यह जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। लेकिन आग लगने की पुख्ता वजह का खुलासा एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल दोनों मृतकों की डेड बॉडी डीडीयू अस्पताल में रखवा दी गई है। जहां पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top