नई दिल्ली, 21 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुधवार शाम आंधी के चलते एक पेड़ गिर गया। इसके नीचे दबकर एक 22 वर्षीय व्यक्ति अज़हर निवासी मकान संख्या 130, विजय मोहल्ला, मौजपुर की मौत हो गई जबकि इसमें दबकर दो मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात 08.15 बजे डी-274, गोकुलपुरी में तेज हवा और मौसम की खराब स्थिति के कारण एक पेड़ गिरने की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो यहां दो मोटरसाइकिलें और एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दब गए थे। व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत पीसीआर के माध्यम से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं लोधी रोड फ्लाईओवर के पास शाम करीब 7:50 बजे तेज़ आंधी के कारण एक ऊंचा बिजली का खंभा सड़क के बीचोंबीच गिर गया। उसी वक्त एक विकलांग व्यक्ति अपनी ट्राइसाइकिल पर रास्ता पार कर रहा था, जो इसकी चपेट में आ गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
