RAJASTHAN

झुंझुनू में दो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

बाइक की टक्कर में दो मरे

झुंझुनू, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में झुंझुनू जिले के हरिपुरा-कांट सड़क मार्ग पर शुक्रवार रात दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने झुंझुनू जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में दो युवक घायल भी हैं जिनका बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक क्यामसर (धनूरी) निवासी परवेज (24) पुत्र अब्दुल जब्बार राणासर में एक निजी बैंक में काम करता था। वह शुक्रवार रात बैंक से घर लौट रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर महनसर के तीन सगे भाई चिरंजीलाल (20), राजेंद्र (28) व धर्मेंद्र (25) पुत्र रतनलाल मेघवाल अपनी बहन राजेश पत्नी उम्मेद गौरा के ससुराल हरिपुरा में खेत का निनाण करने के बाद महनसर लौट रहे थे।

इसी दौरान कांट के निकट दोनों बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें परवेज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी वाहन से झुंझुनू के बीडीके पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। परवेज के शव को एंबुलेंस 108 से मलसीसर के उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटना धनूरी थाना क्षेत्र में होने पर एएसआई संतकुमार मौके पर पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top