

औरैया, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिरहुली के सामने नेशनल हाईवे पर केशव ढाबा के समीप एक तेज रफ्तार कार ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी और ट्रक से जा टकराई। कार सवार लोग कुंभ से स्नान कर वापस अपने घर नोएडा जा रहे थे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 50 सैया अस्पताल एवं 100 सैया अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि गंभीर रूप से घायलों को रेफर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की तड़के सुबह के आसपास यह हादसा हुआ है। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में रोडवेज बस के चालक एवं एक अन्य की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि यह कार सवार लोग कुंभ स्नान करके लौट रहे थे कि तभी केशव ढाबा के समीप यह हादसा हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
