![एक्सीडेंट एक्सीडेंट](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/8876489ce00d6d9fdf61ed1c773f047e_1796885940.jpg)
हनुमानगढ़, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । सूरतगढ़-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर सेना की जिप्सी और बाइक में हुई टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक गुरप्रीत (19) पुत्र रिछपाल सिंह मजबूरी सिख और रवि (21) पुत्र गुरदीप सिंह रायसिख दोनों जैतसर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव के निवासी थे।
सदर थाना प्रभारी रामकुमार लेघा ने बताया कि गुरप्रीत सिंह और रवि दोनों एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव बिशनपुर से श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 62 पर चक चार डीबीएन के पास सामने से आ रही सेना की जिप्सी के साथ बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार दोनों जने उछलकर सड़क पर जा गिरे।
सेना के जवानों ने जिप्सी को रोक कर दोनों की सार संभाल की। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने भी अपने वाहन रोक कर दोनों को संभाला। मगर, तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी।
सीआई ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर मृतकों की शिनाख्त करने के बाद शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों की मौजूदगी में रविवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया।
हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, उसका आगे के टायर का हिस्सा और हैंडल टूट गया। वहीं, सेना की जिप्सी भी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस वजह से जिप्सी का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का दुखद पहलू यह भी रहा कि बाइक सवार ने जिस हेलमेट को पहन रखा था। वह भी टक्कर के बाद टूट जाने से सिर से उछलकर दूर जा गिरा।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)