West Bengal

अमोनिया गैस कंप्रेसर मशीन विस्फोट में दो की मौत

विस्फोट

कालना, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व बर्दवान जिले के कालना में अमोनिया गैस कंप्रेसर मशीन में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए हैं। घटना गुरुवार सुबह कालना भवानन्दपुर में एक कोल्ड स्टोरेज में हुई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सूत्रों के अनुसार, मृत श्रमिकों की पहचान सजल घोष और सरबन प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है। घायलों का कालना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृत दो श्रमिकों में से एक बिहार का रहने वाला है। दूसरा व्यक्ति कालना का निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक कोल्ड स्टोरेज कर्मचारी थे। घायलों को कालना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

इधर, सूचना पाकर कालना एसडीपीओ और कालना पुलिस स्टेशन आईसी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top