Haryana

सोनीपत : दीवाली की रात हादसों में दो की मौत

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में दिवाली की रात अलग-अलग हादसाें में दाे लाेगाें की माैत हाे गई। इनमें एक व्यक्ति की नेशनल हाइवे 44 पर एक वाहन की चपेट में आने से

मौत हो गई। एक अन्य घटना में खरखौदा के सिसाना गांव में एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने

से माैत हाे गई।

थाना

बड़ी के एएसआई सुशील के अनुसार जीटी रोड पर कनक

गार्डन के सामने एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दुर्घटना में

शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था, जिससे उसकी शिनाख्त

नहीं हाे सकी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है। गांव

लड़सौली निवासी प्रमानंद ने बताया कि दिवाली की रात को हाईवे पर हुए हादसे में एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा देखा। शव के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे पड़े थे। व्यक्ति का चेहरा भी पहचान के लायक नहीं बचा था।

इस कारण शव की पहचान नहीं हो पाई।

एक अन्य घटना

सोनीपत में खरखौदा के सिसाना गांव में हुई। वेदव्रत ने बताया कि उसके चाचा रामकिशन खेत

में जा रहे थे। जब वह गांव के वाटर वर्क्स के पास पहुंचे तभी एक बिजली का तार टूट कर

उनके ऊपर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से करंट से उसके चाचा रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई। वेदव्रत ने

आरोप लगाया कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस को मामले

की शिकायत दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top