
कानपुर, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिवराजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दोस्ताें की मौत हो गई।
शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि कानपुर से दाे बाइक सवार अपने घर कन्नौज जा रहे थे। जैसे ही दाेनाें बाइक से कानपुर-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमनी निवादा गांव के पास से गुजर रहे थे तभी सड़क पर खड़े एक डंपर में पीछे से जा घुसे। दाेनाें ही बाइक सवाराें की माैके पर ही माैत हाे गई। मृतकाें की पहचान कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र निवासी शैलेंद्र (25) और निखिल यादव (27) के रूप में हुई है। मृतक आपस ओं दोस्त थे। मृतकों के पास से मिले मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आने और तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
——————-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
