बरपेटा (असम), 15 मार्च (Udaipur Kiran) । होली के मौके पर असम के बरपेटारोड स्थित केटल फार्म इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बेक़ी नदी में नहाने गए एक छात्र सहित दो लोगों की डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, होली खेलकर एक 9वीं कक्षा का छात्र कौशिक दास और 25 वर्षीय युवक मृदुल राजवंशी नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बरपेटारोड पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में बरपेटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
