HEADLINES

हिम्मतनगर-विजापुर हाईवे पर कार बिजली के खंभे से टकराई, दो की मौत

Scorpio car collides with electric pole on Himmatnagar-Bijapur highway, 2 people die

हिम्मतनगर/अहमदाबाद, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) | हिम्मतनगर-विजापुर राजमार्ग पर एक अनियंत्रित वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया। इस दुर्घटना में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

बताया गया कि हिम्मतनगर-विजापुर मार्ग पर सतनगर के पास मंगलवार दोपहर को रोमी स्कूल के छात्र स्कॉर्पियो कार से लंच के लिए जा रहे थे।तभी अत्यधिक गति से कार नियंत्रित होकर सड़क पर चार-पांच बार पलटी खाई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग कार के पास पहुंचे और कार में सवार लोगों को बाहर निकालने तथा घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाने की कोशिश की। दुर्घटना के दृश्य सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि कार में काफी नुकसान हुआ है कार की टक्कर लगने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक छात्र हिम्मतनगर के पानपुर पाटिया इलाके के रहने वाले थे।

घटना की सूचना मिलने पर हिम्मतनगर ग्रामीण पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार अन्य लोगों तथा कार चलाने वाले व्यक्ति के बारे में जांच शुरू कर दी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हिम्मतनगर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस गंभीर दुर्घटना की आगे की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह

Most Popular

To Top