CRIME

महाकुंभ जा रही कार  और फॉर्च्यूनर में टक्टर, महिला सहित दो की मौत व 10 घायल

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कारें, घायल श्रद्धालु

फतेहपुर, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को सड़क हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ओवरटेक करते समय एक कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों में सवार अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजस्थान प्रान्त के करौली जिले के स्वडरा पाडा थाना क्षेत्र के टोडर बीन निवासी कृष्णकांत सोनी (45), पत्नी सुमन देवी(40), पुत्र सौरभ (10), अन्ना सोनी, राधा सोनी (60) पत्नी गिरिराज सोनी, गिरिराज सोनी(58), गिराम सोनी कार से प्रयागराज महाकुंभ मेले में स्नान करने जा रहे थे। कार हरिसिंह मीना ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान तड़के करीब 5 बजे जैसे ही कार सवार थरियांव थाना के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित बहिलापुर मोड़ के पास पहुंचे तभी ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर आगे चल रही कार में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट कर जा गिरी। घटना में कृष्णकांत सोनी व राधा सोनी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ निवासी फॉर्च्यूनर में बालचंद्र(60)व पत्नी गीता देवी (54), पुत्र नरेश जांगड़ (35), गीता जांगड़ (84), ज्योति जांगड़ व कामता जांगड़ घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हुई है। हादसे में सभी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top