दक्षिण दिनाजपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना अंतर्गत चलुन ग्राम पंचायत के जामडांगी मोड़ इलाके में मंगलवार रात हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर की मरम्मत कराकर घर लौटने के दौरान कोहरे के कारण जलाशय में ट्रैक्टर पलटने से यह दुर्घटना हुई। गंगारामपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों मृत युवकों के नाम अल अमीन हुसैन (18) और मोफीकुल हुसैन (14) हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनका ट्रैक्टर खराब हो गया था। इसलिए वे उसे ठीक कराने के लिए गंगारामपुर गए थे और घर लौट रहे थे। घर लौटने के क्रम में गंगारामपुर थाना अंतर्गत जामडांगी मोड़ पर कोहरे के कारण जलाशय में ट्रैक्टर पलट गया। घटना के बाद काफी कोशिशों के बाद भी स्थानीय निवासी दोनों युवकों को नहीं बचा सके। इसके बाद जेसीबी लाकर ट्रैक्टर को हटाया गया।
इस संबंध में स्थानीय निवासी अरमान अली ने बताया कि ट्रैक्टर खराब हो जाने के कारण वे उसे ठीक कराने के लिए गंगारामपुर आये थे। घर लौटते समय कोहरा अधिक होने के कारण जलाशय के पास रास्ता न देख पाने के कारण ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। इसके नीचे दबकर दो युवकों की मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय