CRIME

यूट्यूबर  के दो अपहर्ता मथुरा के जंगल से गिरफ्तार, अपहृत बरामद

गाजियाबाद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना विजयनगर पुलिस टीम व स्वाट टीम नगर जोन ने यूट्यूबर का अपहरण करने वाले दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यूट्यूबर को सकुशल बरामद कर लिया है और कार भी बरामद कर ली है।

डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि झगड़ू सिंह निवासी चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख जनपद नोएडा ने पांच सितंबर को विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र प्रवीण (35 वर्ष) को अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया। शुक्रवार को पुलिस ने जनपद मथुरा थाना फरहा क्षेत्र के जंगल से मनीष निवासी गौर सिटी, थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर, व सुरेन्द्र उर्फ सौरभ निवासी गढ़ी बैरी थाना फरह, जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया। अपहृत प्रवीण निवासी चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर को गाड़ी फॉर्च्युनर (UP16EH 7700) के साथ सकुशल बरामद किया। इस दौरान चार आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में अभी तक मनीष राहुल गुप्ता , सुरेन्द्र उर्फ सौरभ , पुष्पेन्द्र , हितेश चौधरी व मनोज के नाम प्रकाश में आये हैं ।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपहृत प्रवीण एक यूट्यूबर है। जिसके लगभग 3 लाख सब्सक्राइबर हैं। जिसके द्वारा इंस्टाग्राम पर (साेशल मीडिया) के माध्यम से तिरंगा गेमिंग एप्प का प्रमोशन करता था। जिसके चलते काफी लोगों ने तिरंगा गेमिंग एप्प में अपना पैसा लगा दिया । जिसमें साथी राहुल गुप्ता का भी काफी पैसा डूब गया था । जिस कारण मैंने तथा राहुल गुप्ता , सुरेन्द्र , मनीष , हितेश चौधरी ने मिलकर प्लान बनाकर अपना पैसा वापस लेने के लिए प्रवीण को इंडियन आयल हाईवे के पास अपनी इको स्पोर्ट्स से उसकी गाड़ी फॉर्च्यूनर को रोककर उसका अपहरण कर लिया था । उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में प्रवीण को लेकर मथुरा जा रहे थे । मैं प्रवीण की फॉर्च्यूनर गाड़ी में था तथा ईको कार में सुरेन्द्र , हितेश मनोज व पुष्पेन्द्र बैठे थे । जब हम लोग मथुरा से आगे पहुंचे तो पुलिस द्वारा हमारी एक गाड़ी ईको को रोक लिया था । मैं डर के कारण फॉर्च्यूनर पीछे मोड़कर भाग गया था , लेकिन आज थाना विजयनगर पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top