बिजनौर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में कावंरियों के साथ हो रही दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रहीं। हरिद्वार से गंगा जल लेने जा रहे बोलेरो कार सवार लोगों के रास्ते में नीलगाय आ गयी। नीलगाय से बोलेरो वाहन की टक्कर में दो कांवरिया गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सभी को उपचार के लिए धामपुर भर्ती कराया है। जहां गम्भीर अवस्था में उन्हें मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया है।
रविवार की सुबह हुई घटना के बारे में बताया कि बदायूं के जरीफ नगर निवासी अशोक, अरविंद, ओमपाल, विनय, राकेश, शिवनंदन अपनी बोलोरो गाड़ी यूपी 24 एजेड 1846 से हरिद्वार में गंगा जल लेने जा रहे थे। तभी बिजनौर जनपद के थाना धामपुर में गांव सरकथल माधो के पास सड़क पर अचानक नीलगाय आयी और उसकी टककर से वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा। इस घटना में बोलेरो वाहन में सवार अरविंद व राकेश को गम्भीर घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एम्बुलेन्स की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर भर्ती कराया।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला