लखनऊ,05 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में शनिवार की देर रात दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जल्द बड़े पैमाने में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण होने की संभावना है।
शासन ने देर रात को दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। उनमें पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कुमार कृष्ण को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इससे पहले वे आजमगढ़ में तैनात थे। वहीं, आईपीएस सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया है। , यहां से पहले उनकी तैनाती पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात के पद पर थी।
(Udaipur Kiran) / दीपक