CRIME

दो किलो चरस के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, महिला की आड़ में करते थे सप्लाई 

पुलिस गिरफ्त में ड्रग्स तस्कर।

– उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से संचालित हो रहा था अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर नेटवर्क – गिरफ्तार तस्कर पुरोला उत्तरकाशी से चरस लेकर देहरादून में करने वाले थे सप्लाई

देहरादून, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को महिला सहित दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। यह अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर नेटवर्क उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से संचालित हो रहा था। गिरफ्तार तस्कर पुरोला उत्तरकाशी से चरस लेकर देहरादून में स्थानीय पैडलरों को सप्लाई करने वाले थे। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि देहरादून में उत्तर प्रदेश के तस्कर ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने इस मामले में निगरानी रखी और गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ थाना सेलाकुई में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पैडलरों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार तस्कर यूनुस पुत्र इद्दू निवासी सलाराबाद थाना धामपुर उत्तर प्रदेश हाल पता शहजाद का मकान शास्त्री नगर खाल बसंत विहार देहरादून और माहेश्वरी उर्फ मेघा निवासी झूला बगड़ नंदप्रयाग जनपद चमोली उत्तराखंड हाल पता गोदावरी का मकान निकट गैस एजेंसी गोविंदगढ़ देहरादून महिला की आड़ में चरस की तस्करी कर रहे थे। इन तस्करों ने बताया कि वे पुरोला उत्तरकाशी से चरस लेकर देहरादून में स्थानीय पैडलरों को सप्लाई करने वाले थे। महिला को हमेशा अपने साथ रखकर वे पुलिस चेकिंग से बचने की कोशिश करते थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top