CRIME

55 लाख के गांजा संग दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार गांजा तस्कर

— तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद

मीरजापुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले की अदलहाट पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 55 लाख रुपये मूल्य के 115 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक टाटा मैजिक वाहन जब्त किया और दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पांच जनवरी को थाना अदलहाट क्षेत्र के कौड़ियाकला आरके रोड लाइन्स के पास शाम 4:35 बजे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान टाटा मैजिक में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार लोगों ने अपने नाम सोनू कुमार यादव (बिहार) और मनीष प्रजापति (प्रयागराज, यूपी) बताए।

गांजा तस्करी का खुलासा

अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर बिहार और अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। उन्होंने वाहन में छुपाने के लिए विशेष कैबिन तैयार किया था। तस्करी से अर्जित धन से वे भौतिक सुख-सुविधाएं जुटाते थे।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना अदलहाट पर मुकदमा संख्या 04/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

गिरफ्तारी व बरामदगी की कार्रवाई अपराध निरीक्षक रामप्रीत यादव के नेतृत्व में अदलहाट पुलिस टीम ने की। पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों पर प्रभावी शिकंजा कसा गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top