CRIME

मीरजापुर में दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख का गांजा जब्त

गिरफ्तार  तस्कर व बरामद गांजा के साथ अहर्रौरा पुलिस।

मीरजापुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अहरौरा पुलिस ने रविवार को 15 लाख रुपये मूल्य के अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में अहरौरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली। कार में सवार हरदाेई निवासी विनय शुक्ल और वीरेन्द्र शुक्ल को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ ने तलाशी के दौरान कार से छिपाकर रखा गया कुल 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लादकर कार से गाजियाबाद ले जा रहे थे, जहां से स्थानीय मांग के अनुसार सप्लाई की जानी थी। तस्करी के हर चक्कर के लिए उन्हें लगभग तीन लाख रुपये मिलते थे। पैसे आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ उठाते थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने कार को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। दोनों आरोपितों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top