CRIME

प्रतिबंधित नशीली सिरप का परिवहन करते दो अंतर्राज्यीय आरोप‍ित गिरफ्तार

सीप

रायपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी के भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड के पास गुरुवार 6 मार्च को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ दो युवकों को पुल‍िस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोप‍ितों में मोहम्‍मद शमशाद उम्र 27 साल ग्राम सेमरिया जिला चतरा झारखण्ड, वसीम जाफर उम्र 21 साल ग्राम बादम जिला हजारीबाग झारखण्ड निवासी है। आरोप‍ितों के कब्‍जे से कुल 105 नग प्रतिबंधित नशीली सीरप जब्‍त किया गया। जब्‍त मशरूका का खुदरा मूल्य 50 हजार रुपये है। आरोपितों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उक्‍त प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपितों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top