फतेहपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में बीती रात पुलिस व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान शुभम पटेल और अखिलेश यादव के रूप में हुई है।
ललौली थाना पुलिस व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गांव में ललौली-कोर्राकनक मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों मुड़कर भागने लगे। तभी कुछ ही दूर पर सड़क किनारे पड़े बालू के ढ़ेर में फिसल कर गिर पड़े।
बदमाशों ने अपने आप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। एक गोली बदमाश शुभम पटेल उर्फ आशीष के बाए पैर में लगी। जबकि दूसरा बदमाश अखिलेश यादव पुलिस को चकमा देकर भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शुभम पटेल पर कानपुर नगर, जालौन, चित्रकूट के साथ फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में दस अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश औंग थाना क्षेत्र के खदरा गांव का रहने वाला है। थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। वहीं बकेवर थाना क्षेत्र के बिसौली गांव निवासी अखिलेश यादव पर चित्रकूट के थाना कर्वी में चोरी का केस दर्ज है। इनके पास से 1,450 रुपये नकद व तमंचे, कारतूसों तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
