RAJASTHAN

मंदिर दर्शन करने गई दो मासूम तालाब में डूबी

फाइल

अजमेर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । भिनाय क्षेत्र के बड़गांव सुरखंड में दो बच्चियां बुधवार सुबह तालाब में डूब गई। इनमें से एक की मौत हो गई और दूसरी हॉस्पिटल में भर्ती है। दोनों अपने घर से 500 मीटर दूर मंदिर में गई थी। इस दौरान मंदिर के पास तालाब में डूब गई।

बड़गांव सरपंच माया देवी ने बताया कि हादसे में शराब ठेकेदार कुलदीप मेवाड़ा की बेटी नैंसी मेवाड़ा (3) की मौत हो गई। वहीं बड़गांव में डॉक्टर मुकेश साहू की चार की बेटी श्रीसाहू का सरवाड़ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दोनों बच्चियां परिवार की इकलौती बेटी है।

भिनाय थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे की सूचना पर हॉस्पिटल जाकर परिजनों से जानकारी ली है। मामले की जांच की जा रही है।

बच्ची की मौत के बाद उसके घर रिश्तेदार और पड़ोसी परिवार को ढांढंस बंधाने पहुंचे।

बच्ची की मौत के बाद उसके घर रिश्तेदार और पड़ोसी परिवार को ढाढंस बंधाने पहुंचे।

तालाब के पास चार मंदिर

ग्रामीण गोगाराम चौधरी ने बताया कि गांव में तालाब के पास चार मंदिर शिव मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर और सती मंदिर है। दोनों बच्चियां अपने परिवार के साथ हर दिन मंदिरों में दर्शन करने जाती थी। दोनों आज सुबह खेलते-खेलते मंदिर गई थी। करीब तीन घंटे बाद श्रीसाहू के दादा महावीर साहू भी मंदिर गए थे। इस दौरान पोती को तालाब में ऊपर तैरते देखा। उसे पानी से निकालकर हिलाया तो नहीं उठी। उन्होंने परिवार और ग्रामीणों को बुलाया।

ग्रामीणों ने पानी में नैंसी की तलाश की। पानी से निकालकर दोनों को सरवाड़ हॉस्पिटल लेकर गए, जहां नैंसी को मृत घोषित कर दिया। वहीं श्रीसाहू का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top