CRIME

दो मासूमों को बेकाबू वाहन ने कुचला, मौके पर मौत 

ट्रेन और प्लेटफार्म  के बीच फँसने से एक  आदमी की मौत

सुल्तानपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली देहात के हनुमानगंज बाजार मे बुधवार की देर रात अज्ञात बेकाबू वाहन ने घर के सामने सड़क पार कर रहे दो मासूमों को कुचल दिया । दोनो की मौके पर मौत हो गयी है। पुलिस मौके पर पहुचीं। दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया है।

देहात कोतवाली के सुलतानपुर वाराणसी हाइवे पर बुधवार की रात बीच बाजार में तेज रफ्तार वाहन ने दो मासूमो को रौंद दिया । दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा वाहन चालक भाग निकला। मृतक बच्चों की पहचान मो फैज (16) व मो जैद( 18) पुत्र चांदबाबू निवासी हनुमानगंज के रूप मे हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर तथा लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी है। ग्रामीणों ने हाइवे पर आवागमन बंद कर दिया है। कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुचकर घटना की जांच पडताल कर स्थिति को संभालने में जुट गयी । कोतवाली देहात पुलिस सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची है। घटना मे उचित कार्यवायी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top