Uttrakhand

गांव धनपुरा में हुआ जोरदार विस्फोट, दो घायल (अपडेट)

धमाके में घायल युवक

हरिद्वार, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज से पूरा गांव दहल गया था। धमाके के बाद चारों और धुएं का गुबार ही नजर आया।

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के लोग उस सहम गए, जब उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुन लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखा कि वहां दो लोग घायल पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। इसके साथ ही पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल भी भिजवाया।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मुस्तफा कबाड़ी को पड़ोसी ने थिनर के डिब्बे बेचे थे, जिनको फोड़ते समय अचानक धमाका हुआ।

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कबाड़ी मुस्तफा और दिलशाद नाम के व्यक्ति घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी थाना श्यामपुर के गाजीवाली में भी एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ था। उसमें भी कई लोग घायल हो गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top