Jharkhand

तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

शव को देखने पहुंचे परिजन

दुमका, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के समीप ऑटो पलटने से ऑटो सवार थाना क्षेत्र के चिकनिया गांव निवासी 70 वर्षीय जगरनाथ ठाकुर की मौत मौके पर हो गई, जबकि उनकी पत्नी प्रेमलता देवी (62) को गंभीर स्थिति में देवघर रेफर किया गया। रास्ते उन्होंने ने भी दम तोड़ दिया।

बुजुर्ग दंपति कोठिया हटिया से सब्जी लेकर ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। कुछ दूरी पर जाकर ऑटो पलट गई। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग जगरनाथ को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी प्रेमलता की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दी।

इसके अलावा थाना क्षेत्र के कोठिया में ही घटित एक अन्य सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी मुकेश यादव (27) और कैलाश मांझी (54) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि दोनों हलवाई का काम करते हैं और किसी समारोह के लिए खाना बनाने का ऑर्डर लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कोठिया के समीप बाइक एक ऑटो से टकरा गई। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तीसरा घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव की है। यहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार अनील सोरेन निवासी ग्राम धमसूर थाना पोड़ैयाहाट घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top