Haryana

रोहतक: सड़क हादसे में दो की मौत, आठ घायल

गांव गद्दी खेडी के पास हुआ हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रोहतक, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रोहतक के गांव गद्दी खेडी के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला व एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सूचना पाकर मृतकों व घायलों के परिजन भी पीजीआई पहुंचे गए। पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह गांव मदीना निवासी नीलम व जयबीर महम सिविल अस्पताल में दवाई लेने के लिए ऑटो में जा रहे थे, इसी दौरान एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार नीलम व जयबीर की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने घायलों के ब्यान दर्ज कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

———

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top