नवादा ,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के अल्पसंख्यक मोहल्ले भदोनी में गुरुवार को ताजिया उठाने के दौरान अल्पसंख्यकों के दो गुटों के युवाओं में जमकर मारपीट हो गई,जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है।
सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित कर ली गई है। समझा बूझकर तजिया उठा लिया गया है।
जिले के रजौली में करतब दिखाने के दौरान एक युवक पूरी तरह झुलस गया, जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई।
रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में मोहर्रम त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस निकाला गया था।इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के युवकों के द्वारा लाठी औऱ डण्डा सहित कई तरह के खेल दिखाए जा रहे थे .इसी दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के तकिया मुहल्ला निवासी शमीम शाह उर्फ बजडु के 17 वर्षीय पुत्र जीशान शाह आग का खेल खेलने लगा।खेल के दौरान आग की चपेट में आने से जीशान बुरी तरह जख्मी हो गया और जुलूस में चीख पुकार मच गया,जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा झुलसे युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे नवादा रेफर कर दिया।
युवक की हालात देखकर परिजनों ने युवक को नवादा के निजी अस्पताल में इलाज कराना मुनासिब समझाऔर नवादा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसा कौन है इसका हालत काफी क्रिटिकल बताया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन / चंदा कुमारी