HimachalPradesh

कार और बाइक की टक्कर में दो घायल

Accident

शिमला, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के थाना चिड़गांव क्षेत्र में रविवार की शाम एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं।

शिकायतकर्ता वीरेंद्र सिंह पुत्र जय चंद निवासी गांव झारकोट तहसील चिड़गांव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि गड़सरी के पास गाड़ी नंबर HP10B-8230 (आल्टो) जिसे रजत कुमार पुत्र राज कुमार निवासी गांव क्लोटी तहसील चिड़गांव चला रहे थे, तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल (नंबर HP10B-7448) से टकरा गई।

मोटरसाइकिल पर सवार दिग्विजय और परविंदर ठाकुर दोनों स्थानीय निवासी हैं। टक्कर के कारण दोनों को हल्की चोटें आईं। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक रजत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वाहन तेज गति से चलाया जा रहा था, जिससे यह टक्कर हुई। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि दुर्घटना के समय चालक ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया।

थाना चिड़गांव के प्रभारी ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में थाना चिड़गांव में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106(1), 352 और 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। घायल दिग्विजय और परविंदर ठाकुर की स्थिति फिलहाल स्थिर है। दोनों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top