Bihar

रामगढ़वा में बस व कार की टक्कर में दो घायल

टक्कर के बाद सड़क पर खड़ी कार व बस

पूर्वी चंपारण,01 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के रामगढवा थाना क्षेत्र के नरीरगिर चौक समीप एनएच 527डी पर शनिवार की सुबह बस और कार में आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई।जिसमें कार चालक व कार पर सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रामगढ़वा थाना पुलिस ने घायलों को रामगढ़वा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।जबकि कार और बस को थाने लाकर आवश्यक कारवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि घायल मनीष कुमार कार चालक सौरव कुमार नई दिल्ली के निवासी हैं जो रक्सौल से कार से दरभंगा जा रहे थे। वहीं प्रयागराज से रक्सौल के रास्ते नेपाल जा रही बस ने घने कोहरे के कारण से आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top