Bihar

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो की मौत

पूर्वी चंपारण,19 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।जिला के चकिया थाना क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना थाना क्षेत्र के चकिया केसरिया पथ पर शीतलपुर पेट्रोल पंप के निकट की है,जहां पर अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बसंत गांव निवासी 55 वर्षीय मौजेलाल यादव पिता बालेश्वर यादव बताया जाता है।

माैके पर पहुंची पुलिस ने मौजीलाल यादव को अनुमण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में बाइक चालक की भी घायल होने की बात बतायी जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। वही मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।

दूसरी घटना एनएच के तरनिया गांव के समीप की है, जहां एक लापरवाह ट्रक चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे मृतक महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला शिवहर जिला के थाना श्यामपुर भटहा गांव निवासी काजल कुमारी बतायी गयी है, जबकि मृतक महिला का देवर लालू कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल लालू कुमार यादव का एक निजी नर्सिंगहोम में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top