
गाजियाबाद, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मसूरी थाना क्षेत्र के मुख्य रोड पर रविवार को दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। दुर्घटना में पूर्व उप प्रधान समेत दो लोगों की मौत हो गई।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक रविवार को मसूरी में मुख्य रोड पर दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गयी। हादसे में कुशलिया गांव के पूर्व उप प्रधान अरमान हसन (56) एक अन्य युवक सुलेमान (30) की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
