नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिणी पश्चिमी जिले के किशनगढ़ गांव में थप्पड़ का बदला लेने के लिए पांच आरोपितों ने एक किशोर की गोली व चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जबकि उसके दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात काे अंजाम देने के बाद आराेपित माैके से फरार हाे गए। वहीं दाेनाें
घायलाें काे उनके दाेस्ताें ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में दाखिल करखाया। जहां डाॅक्टराें ने किशाेर काे मृत घाेषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक का इलाल चल रहा है। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराने के बाद परिजनाें काे साैंप दिया है। किशनगढ थाना पुलिस ने उक्त में मामले में केस दर्ज कर चार नाबालिग समेत पांच लाेगाें काे पकड़ा है। आराेपित की पहचान संजय महलावत के रूप में हुई है। बाकी सब
आराेपित नाबालिग है। दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम को सूचना मिली थी कि किशनगढ़ गांव में गौशाला के पास दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया है। खबर मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस ने पता चला घायलाें काे नजदीक के सफदरजंग अस्पताल में
दाखिल करखाया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां डाॅक्टराें ने 16 वर्षीय यश को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त सौरव की हालत गंभीर
बताई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। इधर पुलिस ने केस दर्ज कर चार नाबालिग समेत पांच आरोपितों को पकड़ा। डीसीपी के अनुशार शुरुशाती जांच में पता चला है कि यश का कुछ दिन पहले संजय महलावत के लड़काे से झगड़ा हाे गया था। झगड़े में यश ने एक
युवक काे थप्पड़ मार दिया था। अभी तक जांच में पता चला है कि रंजिश में आराेपिताें ने वारदात काे अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की
जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी