HimachalPradesh

सुन्नी में पंप हाउस से कॉपर चुराने के मामले में दो हिरासत में 

शिमला, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला के सुन्नी पुलिस थानांतर्गत जलशक्ति विभाग के दो पंप हाउस से कॉपर व अन्य सामान चोरी करने के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से एक आरोपी दूसरी चोरी की वारदात में भी शामिल था। इन्हें पुलिस ने अदालत में पेश किया है, जहां से इन्हें 18 फरवरी तक पुलिस रिमांड मिला है। बताया जाता है कि इनके अन्य साथियों ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही यह लोग भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

बता दें कि पुलिस ने ऐसे दो मामले दर्ज किए थे जिसमें पहले मामले के तहत जलशक्ति सुन्नी अनुभाग के तहत किसी अज्ञात व्यक्ति ने 11-12 फरवरी की मध्यरात्रि में जलापूर्ति पंप हाउस मंढोड़घाट में सेंध लगाई तथा जलापूर्ति पंप की स्थापना का कॉपर मैटीरियल चोरी कर लिया है। दूसरे मामले में जलशक्ति सैक्शन ओगली सुन्नी के तहत कोई अज्ञात व्यक्ति 4 से 6 फरवरी की मध्यरात्रि में एल.आई.एस. कोठी ओगली पंप हाउस में घुस गया और पैनल बोर्ड से कॉपर केबल पैनल बोर्ड से बस-बारस कॉपर, स्टार्टर से कॉपर फिंगर्स, एल.आई.एस. पंप हाउस की स्थापना के ए.टी.एस. कॉपर आइटम चोरी कर ले गया।

एस.एच.ओ. सुन्नी दिलू राम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपी दबोच लिए है और अन्य का भी पुलिस ने पता लगा लिया है लेकिन उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है लेकिन पुलिस इन्हें भी पकड लेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top